• New Post

    अपने किचन गार्डन में फूलगोभी के बीजों को बोने से पहले जलवायु एवं भूमि की तैयारी

    Climate and soil preparation before planting cauliflower seeds in your kitchen garden


     अपने किचन गार्डन में फूलगोभी के बीजों को बोने से पहले जलवायु एवं भूमि की तैयारी 

    जलवायु

    ठण्डी व नम जलवायु में फूलगोभी अच्छे बड़े फूलों का निर्माण करती है। कुछ किस्में अधिक तापक्रम को भी सहन कर सकती हैं। इसके लिए न्यूनतम तापक्रम 15 से 22 डिग्री सेंटीग्रेड होता है। अगेती किस्मों के लिए ऊंचा तापक्रम व अधिक लम्बे दिनों की आवश्यकता होती है।

    भूमि

    फलगोभी को हर प्रकार की भूमि में उगाया जा सकता है, लेकिन मटियार, बलुई और बलुई दोमट भूमि इसके लिए अच्छी रहती है। फूलगोभी के लिए अच्छे जल निकास वाली तथा जीवांशयुक्त उपजाऊ भूमि अच्छी रहती है। भूमि अधिक अम्लीय नहीं होनी चाहिए।

    भूमि की तैयारी

    भूमि की तैयारी के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि यह अत्यधिक संवेदनशील फसल है।

    No comments