• New Post

    अपने किचन गार्डन में फूलगोभी के बीज कब बोयें और कैसे बोयें

    When and how to sow cauliflower seeds in your kitchen garden


    अपने किचन गार्डन में फूलगोभी के बीज कब बोयें और कैसे बोयें 

    बीज

    गोभी के फूलों के स्वस्थ बीजों को प्राप्त करना भी आसान नहीं है। अत: उचित यही है कि किसी प्रतिष्ठित दुकान से ही बीज खरीदें।

    कब बोएं और कैसे बोएं

    फूलगोभी को किस्मों के आधार पर ही बोना चाहिए, जैसे अगेती किस्म को सितम्बर-अक्तुबर के मध्य में, मध्य मौसम वाली किस्म को दिसम्बर-जनवरी के मध्य में तथा पिछेती किस्म को जनवरी-फरवरी में उगाना चाहिए। स्नो बाल-16 व सटन्स स्नो बाल की अक्तूबर से नवम्बर तक तैयारी कर लेनी चाहिए। इसके लिए अधिक खाद की आवश्यकता रहती है। पौधों को लगाने के लगभग एक सप्ताह पूर्व क्यारी में गोबर की खाद मिलाकर सिंचाई कर देनी चाहिए। उसके बाद प्रति क्यारी 500 ग्राम के हिसाब से अमोनियम सल्फेट, सोडियम नाइट्रेट, मूंगफली की खली, सुपर फास्फेट, पोटेशियम सल्फेट, पोटेशियम नाइट्रेट खाद को मिला देना चाहिए। इन सभी को एकसार कर भूमि को समतल कर देना चाहिए 


    No comments