अपने किचन गार्डन में बुवाई कैसे करें
अपने किचन गार्डन में बुवाई कैसे करें
क्यारियां बना लेने के पश्चात आप उनमें बीज बो सकते हैं। बीज को बीने का तरीका उनके आकार पर निर्भर करता है। यदि बीज बड़े आकार वाले हैं तो क्यारी में 10-10 सेंटीमीटर की दूरी पर एक-एक सैंटीमीटर गहरी नालियां बना लें और फिर उनमें बीज बोएं । यदि बीज आकार में काफी छोटे हैं तो उन्हें राख और अच्छी प्रकार से तैयार की हुई स्वस्थ मिट्टी में मिलाकर ऊपर बताई गई नालियों में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बुरक कर मिट्टी से ढंक देना चाहिए। ऐसा करने पर पक्षी बीजों को नुकसान नहीं पहुंचा सकते।
No comments