• New Post

    किचन गार्डन से आपके परिवार को होंगे ये फायदे

    Your family will get these benefits from the kitchen garden


    किचन गार्डन से आपके परिवार को होंगे ये फायदे 

    किचन गार्डन परिवार का वह छोटा-सा उद्यान है, जिसमें वह अपनी आवश्यकतानुसार प्रतिदिन उपयोग में आने वाली साग-सब्जियों का उत्पादन स्वयं कर सके।

    किचन गार्डन वास्तव में घर की शान है। इससे बच्चे स्वावलम्बी होना सीखते हैं तथा सम्पूर्ण परिवार में सहयोग की भावना भी बढ़ती है।

    आपके किचन गार्डन से प्राप्त ताजी व स्वच्छ सब्जियां आपके स्वास्थ्य 2 को सुरक्षित रखती हैं। स्वयं द्वारा उगाई गई तरकारी का स्वाद बाजार से खरीदी हुई सब्जियों से सदा ही अच्छा होता है।

    आमतौर पर शहरों में किचन गार्डन सीमित आकार के होते हैं। वैसे आप स्थान की उपलब्धि के आधार पर इसका डिजाइन व आकार बना सकते हैं। समय को ध्यान में रखते हुए आपको गार्डन का आकार तय करना चाहिए विसे कम समय वालों के लिए छोटे आकार का गार्डन ही उचित रहता है, जिससे आप सरलता से उसकी देखभाल कर सकते हैं। एक सीमित परिवार, पति-पत्नी तथा दो या तीन बच्चों के लिए 25X 10 मीटर आकार वाला किचन गार्डन प्रतिदिन पर्याप्त सब्जी प्राप्त करने के लिए उपयुक्त रहता है ।।


    No comments