• New Post

    अपने घर के किचन गार्डन के लिए गमलों को तैयार करने की विधि जानिए

    Know how to prepare pots for the kitchen garden of your home


    अपने घर के किचन गार्डन के लिए गमलों को तैयार करने की विधि जानिए 

    गमलों को तैयार करने की विधि-प्रत्येक गमले के नीचे एक छिद्र होता है। इस छिद्र को सर्वप्रथम मिट्टी के खपरैल या टूटे हुए गमले के टुकड़े से बन्द कर दिया जाता है, लेकिन यह अवश्य ध्यान दें कि छिद्र पूर्ण रूप से बन्द न हो जाये । इसके पश्चात् गमले की परत पर एक पतली 3-4 सेंटीमीटर तक की कंकड़ों की परत जमा दें, फिर उसके ऊपर सूखी  पत्तियां रख दें, जिससे कि ऊपर भरी जाने वाली गमले की मिट्टी नीचे की ओर न आ सके। पत्तों की परत बालू व कम्पोस्ट मिट्टी से भर दें। इस विधि से गमले को भरने से अधिक या व्यर्थ पानी सरलता से नीचे चला जाता है, जिससे पौधों की वृद्धि में कोई रुकावट नहीं आती।

            कम्पोस्ट मिट्टी (खाद व मिट्टी का एक मिश्रण) में पौधे सरलता से वृद्धि करते हैं। इसे मिट्टी, खाद, सड़ी पत्तियों, बालू छानी हुई राख, कोयले के छोटे टुकड़े तथा कंकड़ के टुकड़ों को एक साथ मिलाकर तैयार किया जाता है। इस मिश्रण को भरते समय गमले को बार-बार अवश्य हिला लें, जिससे वह पूर्ण रूप से जम जाये। मिट्टी की सतह व गमले के किनारे में कम से कम 2-3 सैंटीमीटर का अन्तर होना चाहिए।

    No comments