जानिये कि पौधों की छंटाई करने से पौधों से क्या लाभ प्राप्त होते हैं
जानिये कि पौधों की छंटाई करने से पौधों से क्या लाभ प्राप्त होते हैं
पौधे की बेकार शाखाएं, झाड़-झंखाड़, सूखी, कमज़ोर तथा पुरानी टहनियों के काटने तथा उसे एक विशेष आकार देने को कृन्तन या छंटाई कहते हैं । ऐसा करने से पौधे के प्रत्येक भाग को सरलता से हवा व धूप प्राप्त हो सकती है। छंटाई कृन्तन कैंची से की जा सकती है। कृन्तन से पौधे सुन्दर व सुडौल हो जाते हैं, उन पर दवाइयां आदि छिड़कने में भी सरलता रहती है, थोड़े से स्थान में अधिक पौधों को उगाया जा सकता है तथा कृन्तन किये हुए पौधों पर फूल और फल अधिक सुन्दर एवं आकार में बड़े लगते हैं।
No comments