• New Post

    किचन गार्डन की ऊसर मूमि को सुधारने के तरीके

    Ways to improve the wasteland of the kitchen garden


    किचन गार्डन की ऊसर मूमि को सुधारने के तरीके

    ऊसर भूमि का निर्माण क्षेत्र की जलवायु, जल की उपलब्धि व निकासी तथा क्षेत्र की मिट्टी पर निर्भर करता है। यदि आपके किचन गार्डन की भूमि ऊसर है या उसका निर्माण होना आरम्भ हो गया है तो आप निम्नलिखित उपायों के द्वारा उसको नष्ट होने से बचा सकते हैं। 2

    1. नमक को खुरचकर, 

    2. नमक को भूमि की सतह से हटाकर, 

    3. बबूल के पेड़ लगाकर, 

    4. जिप्सम मिलाकर, 

    5. भूमि की गहरी खुदाई करके, 

    6. मेंड़ लगाकर, 

    7. नमक को भूमि के नीचे की परतों से खोद कर।

    यदि आप अधिक परेशानी का सामना न करना चाहें तो ऊसर भूमि की ऊपरी सतह पर 5 से 10 सेंटीमीटर बाल की मोटी तह जमा दें। ऐसा करने से भूमि की क्षारीयता काफी सीमा तक कम हो जाएगी। इसके अतिरिक्त आप ऐसी भूमि पर मई के महीने में हरी खाद बो दें। ये घास भी भूमि के ऊसरपन को कम करती है।

    No comments