किचन गार्डन में शलजम का बीमारियों से बचाव के उपाय
किचन गार्डन में शलजम का बीमारियों से बचाव के उपाय
एफिड्स इसकी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। अतः पौधों पर निकोटिनिक सल्फेट का छिड़काव करना चाहिए।
फफंद भी इस पर दो प्रकार के रोग फैलाती है-
(1) क्लब रोट
(2) ब्लैक रोट
इनसे बचाव के लिए रोगग्रस्त पौधों को निकालकर बाहर फेंक देना चाहिए तथा मिट्टी में कुछ चूना मिला देना चाहिए।
No comments