• New Post

    किचन गार्डन के लिए उपयोगी यन्त्र एवं उपकरण

    Useful tools and equipment for the kitchen garden


    किचन गार्डन के लिए उपयोगी यन्त्र एवं उपकरण

    किचन गार्डन लगाने के पूर्व उससे सम्बन्धित कुछ उपकरणों को भी एकत्रित कर लेना उचित रहता है। किचन गार्डन में काम आने वाले यन्त्रों तथा अन्य उपकरणों का वर्गीकरण प्रायः उनके कार्यों के आधार पर किया जाता है । मुख्यतः किचन गार्डन उपकरण पांच प्रकार के होते

    1. भूपरिष्करण या खुदाई-सम्बन्धी उपकरण । 

    2. सिंचाई-सम्बन्धी उपकरण। 

    3. कृन्तन-सम्बन्धी उपकरण । 

    4. वानस्पतिक प्रसारण-सम्बन्धी उपकरण । 

    5. विविध उपकरण ।

    आगे कुछ महत्वपूर्ण व सरलता से खरीदे जा सकने वाले उपकरणों के चित्र दिए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप स्वयं उनके कार्य से परिचित हो सकते हैं। भूपरिष्करण या खुदाई सम्बन्धी उपकरण छ ऐसे उपकरणों में फावड़ा, कुदाली, खुरपी, रेक, फोक व कल्टीवेटर आदि मुख्य हैं।

            फावड़ा, कुदाली व खुरपी आदि का उपयोग भूमि की खुदाई, निराई - व हल्की गुड़ाई करने, बन्ध बांधने, खाद को मिलाने तथा भूमि को समतल करने में किया जाता है।

    (1) फावड़ा 

    (2) खुरपी 

    (3) कुदाली 

    (4)गार्डन रेक 

    (5) बेलचा 

    (6) हजारा 

    (7) कृन्तन कैंची 

    (8) घास काटने को कैंची 

    (9) हंसिया 

    (10) स्थानान्तरण ट्रावेल 

    (11) सब्जी काटने वाला चाकू 

    (12) बड़ी कुदाली

    भूमि का परिष्करण करने के लिए अन्य यन्त्रों का भी उपयोग होता जिनमें गार्डन रेक, बेलचा, गार्डन फोर्क आदि मुख्य है।

    No comments