• New Post

    आपका किचन गार्डन एवं खाद के विषय में जानने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें

    Some important things to know about your kitchen garden and compost


    आपका किचन गार्डन एवं खाद के विषय में जानने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें

    किस फसल के लिए कौन-सी खाद प्रयोग करें-खादों के विभिन्न प्रकारों को जान लेने के पश्चात अब आपके सामने एक समस्या आ • सकती है कि किस खाद का प्रयोग किस फसल के लिए किया जाए। यह आवश्यक नहीं कि सभी प्रकार की फसलों के लिए एक ही प्रकार या विभिन्न प्रकार की खादों को प्रयोग में लिया जाए, क्योंकि विभिन्न पौधों की नाइट्रोजन, फास्फोरस तथा पोटाश की मांग भिन्न-भिन्न होती है। आल, प्याज तथा टमाटर जैसी फसल के लिए अधिक पोटाश की आवश्यकता होती है जब कि उसी प्रकार की दलहनी फसलों को छोड़कर शेष अधिकांश फसलों को अधिक नाइट्रोजन वाली खाद की आवश्यकता होती है और यदि आप फल वाले पौधे लगायेंगे तो उनको अधिक फासफोरसयुक्त खाद की आवश्यकता होगी। फली वाली फसल के लिए नाइट्रोजन व पोटाशयुक्त खाद ही उपयुक्त रहती है।

    No comments