• New Post

    किचन गार्डन में प्याज लगाने के लिए सही भूमि का चुनाव एवं तैयारी कैसे करें

    How to choose and prepare the right land for planting onions in the kitchen garden


    किचन गार्डन में प्याज लगाने के लिए सही भूमि का चुनाव एवं तैयारी कैसे करें 

     भूमि 

    वैसे तो हर प्रकार की उपजाऊ भूमि प्याज की फसल के लिए उपयुक्त रहती है, किन्तु भूमि का चुनाव करते समय यह अवश्य ध्यान में रखें कि वह मटियार दोमट हो। यूं इसे क्षारीय और निचली भूमि में भी उगाया जा सकता है, लेकिन हल्की मिट्टी में प्याज सरलता से पकता है। चिकनी मिट्टी अधिक कड़ी होने के कारण फसल के लिए अनुपयुक्त रहती है।

    भूमि की तैयारी

    जिस क्यारी में प्याज लगानी हो, उसे लगभग 4-5 बार खोद लेना चाहिए। प्याज की सफल खेती के लिए जुताई कम गहरी की जाती है। भमि को तैयार करते समय हर क्यारी में 2 से 5 किलोग्राम गोबर की खाद भी मिला देनी चाहिए। इसके अतिरिक्त एक किलोग्राम नाइट्रोजन और दो किलोग्राम फासफोरस भी प्रति क्यारी के हिसाब से डाल देनी चाहिए। यदि क्यारी में थोड़ी-सी राख भी मिला दें तो अच्छा रहता है। सरसों की खली का मिलाना भी श्रेयस्कर रहता है।

    No comments