• New Post

    किचन गार्डन में अदरक के लिए भूमि एवं भूमि की तैयारी

     

    Land and land preparation for ginger in the kitchen garden

    किचन गार्डन में अदरक के लिए भूमि एवं भूमि की तैयारी 

    भूमि

    इसके लिए जल-निकासी वाली बलुई दोमट व दोमट भमि उपयुक्त रहती है। यं इसे चिकनी दोमट मिट्टी में भी उगाया जा सकता है। कुछ किसान इसकी खेती नदियों के किनारों पर भी करते हैं।

    भूमि की तैयारी

    इसको लगाने के लिए कुछ अधिक गहरी भूमि की आवश्यकता रहती है। अतः भूमि की कम से कम 5-6 बार गहरी खुदाई कर लेनी चाहिए, जिससे कोई पत्थर या बड़े कंकर आदि भूमि में रह जाएं । भूमि की खुदाई कर लेने के पश्चात् उसमें प्रति क्यारी तीन टोकरी गोबर की खाद डाल कर मिट्टी के साथ इस प्रकार मिलाएं कि मिट्टी व खाद मिलकर एक हो जाएं। कुछ वैज्ञानिक परिणामों के आधार पर अब यह माना जाने लगा है कि अदरक की अच्छी खेती के लिए अमोनियम सल्फेट, सुपर फास्फेट और पोटेशियम सल्फेट का 1:28:1 के अनुपात में होना आवश्यक है।

    No comments