• New Post

    किचन गार्डन में लहसुन के लिए सही भूमि का चुनाव और तैयारी

    Choosing and preparing the right land for garlic in the kitchen garden


     किचन गार्डन में लहसुन के लिए सही भूमि का चुनाव और तैयारी

    भूमि

    लहसुन की अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए उपजाऊ दोमट या मटियार दोमट भूमि का होना अच्छा रहता है। जिन क्षेत्रों में प्याज की फसल प्राप्त की जा सकती है, वहीं लहसुन की फसल भी सरलता से प्राप्त की जा सकती है। इसे क्षारीय और निचली भूमि में भी उगाया जा सकता है। चिकनी मिट्टी में इसकी फसल नहीं लेनी चाहिए। 

    भूमि की तैयारी

    जिस क्यारी में लहसुन लगाना हो उसे 4-5 बार खोद लेना चाहिए। क्यारी में जीवांश की मात्रा का अधिक होना आवश्यक है। क्यारी को खोदने के पश्चात् उसमें गोबर व कूड़े की खाद मिला दें। बुआई से पहले भूमि को एकदम समतल कर दें तथा आधा किलोग्राम अमोनियम सल्फेट प्रति क्यारी में अवश्य मिला दें। लहसुन को अच्छा पनपने के लिए नाइट्रोजन खाद की भी आवश्यकता रहती है। वैसे जैसी खाद आप प्याज उगाने के लिए प्रयोग में लाए थे, वैसी ही इसके लिए भी प्रयोग में लाएं।

    No comments