• New Post

    किचन गार्डन में लहसुन लगाने के लिए उपयुक्त जलवायु

    Suitable climate for planting garlic in the kitchen garden


    किचन गार्डन में लहसुन लगाने के लिए उपयुक्त जलवायु 

    लहसुन की फसल के लिए लगभग उसी प्रकार की जलवायु की आवश्यकता होती है जैसी प्याज की फसल के लिए होती है, लेकिन गरमी व सरदी के मध्यम तापक्रम में इसकी फसल अच्छी होती है। अतः लहसुन को सरदी में लगाकर गरमी में प्राप्त करना एक आम बात है। भारत के उत्तरी क्षेत्रों में इसे सितम्बर व अक्तूबर में लगाया जाता है तथा पहाड़ी इलाकों में इसे मार्च-अप्रैल में लगाया जाता है । हैदराबाद व अन्य दक्षिणी क्षेत्रों में इसे मई और अक्तूबर में लगाया जाता है।

    No comments