• New Post

    आपके किचन गार्डन के बन्दगोभी की देखभाल, बीमारियाँ और कौन से कीटनाशक का प्रयोग करें

    Cabbage Care, Diseases and Which Pesticides to Use in Your Kitchen Garden


    आपके किचन गार्डन के बन्दगोभी की देखभाल, बीमारियाँ और कौन से कीटनाशक का प्रयोग करें 

    बन्दगोभी को अधिक सिंचाई की आवश्यकता नहीं रहती। 7 से 10 -दिनों के अन्तर पर एक बार सिंचाई अवश्य कर दें, क्योंकि अधिक समयसे सूखी क्यारी में अचानक सिंचाई कर देने से गांठे फटने लगती हैं।

    प्रत्येक सिंचाई के बाद निराई-गुड़ाई भी कर देनी चाहिए तथा पौध लगाने के 5-6 सप्ताह बाद खुदाई करें। खुदाई के बाद पौधों के चारों ओर मिट्टी अवश्य चढ़ा दें। बीमारियां और उनसे बचाव के उपाय

    बन्दगोभी में होने वाले रोगों की रोकथाम भी फूलगोभी की तरह की जाती है। सामान्यतः बन्दगोभी को चंपा, पत्तीछेदक कीड़ा, सेमीलपर, तथा गिडार ही नुकसान पहुंचाते हैं। इनसे बचाव के लिए मैलाथियान का प्रयोग करें।

    No comments