• New Post

    अपने किचन गार्डन की मिर्च को कीड़ों से कैसे बचाएं

    How to protect your kitchen garden peppers from insects


    अपने किचन गार्डन की मिर्च को कीड़ों से कैसे बचाएं 

    बरसात की फसल में सिंचाई नहीं करनी पड़ती है, लेकिन मौसम कुछ सूखा हो तो सिंचाई कर देने से फसल को अधिक लाभ होता है । यदि समय पर पौधों को पानी उपलब्ध नहीं होगा तो उसमें फूल या फल बिना पके ही जल्दी गिर जाएंगे। आमतौर पर 8-9 बार सिंचाई करनी चाहिए।

    मिट्टी को भुरभुरी और हल्का रखना चाहिए तथा खरपतवार की भी समय-समय पर सफाई करते रहना चाहिए। इससे फल का आकार बड़ा रहता है।

    बीमारियां और उनसे बचाव के उपाय

    मिर्च पर भी विभिन्न रोग फैलाने वाले कीड़े-मकोड़े व फफूंद आक्रमण करते हैं। थिप्स, एफिड्स, मिर्च विविल आदि कीड़े मुख्य हैं। इनसे बचने के लिए पेराथाइओन, मेलेथियान, डी०डी०टी० आदि का छिड़काव करते रहना चाहिए।

    फफंद में फ्यजेरियम मुख्य है, जो कि पौधों को पतला करके उन्हें गलाना आरम्भ कर देती है। इससे होने वाली बीमारी को 'डम्पिग आफ' कहते है। बैक्टीरिया और वाइरस भी इस पर रोग फैलाते हैं। इनसे बचने के लिए अवरोधकों को प्रयोग में लाना चाहिए।

    No comments