• New Post

    आपके किचन गार्डन में चुकन्दर के पौधे पे लगने वाले कीड़े एवं बिमारियों से बचने के उपाए

     

    Ways to avoid insects and diseases on the beet plant in your kitchen garden


    आपके किचन गार्डन में चुकन्दर के पौधे पे लगने वाले कीड़े एवं बिमारियों से बचने के उपाए 

    देखभाल

    प्रत्येक बीज से एक से अधिक पौधे के अंकुर फूटते हैं। अतः इनको एक-दूसरे से अलग करना आवश्यक है। चुकन्दर की क्यारी में उगने वाली खरपतवार को साधारण नमक छिड़क कर समाप्त करें। छिड़काव चारछः पत्तियों वाले पौधों पर ही करें। बाकी देखभाल के तरीके गाजर, मूली और शलगम के समान ही हैं।

    बीमारियां और उनसे बचने के उपाय

    चुकन्दर पर मुख्यतः बीट लीफ माइनर्स, बीटल्स तथा बीट वेव वर्म आक्रमण करते हैं। इनसे बचाव के लिए मेलाथियान छिड़कें। चकन्दर के बाद क्यारी में प्याज, मटर आदि को बोने से फफूंद वाली बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है ।

    No comments