• New Post

    अपने किचन गार्डन में बंदगोभी के बीज कब बोएं और कैसे बोएं

     

    When and How to Plant Cabbage Seeds in Your Kitchen Garden


    अपने किचन गार्डन में बंदगोभी के बीज कब बोएं और कैसे बोएं

    बीज

    बन्दगोभी या पत्तागोभी के लिए स्वस्थ बीजों को प्राप्त करना फूलगोभी की तरह ही कठिन है। अतः आप इन्हें किसी प्रतिष्ठित दुकान से ही खरीदें।

    कब बोएं, कैसे बोएं

    अगेती किस्मों को अगस्त से सितम्बर तक तथा पिछेती किस्मों को सितम्बर से अक्तूबर तक बोया जाता है। फूलगोभी की तरह इसको भी नर्सरी में तैयार किया जाता है। लगभग 4-5 सप्ताह में इसके पौधे तैयार हो जाते हैं। इसके बाद की विधि पहले ही दी जा चुकी है। अगेती व पिछेती किस्मों को क्यारियों में कतार में ही लगाया जाता है, जिनके बीच की दूरी क्रमशः 75 व 45 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। इस प्रकार आपको मौसम के दौरान बन्दगोभी बराबर मिलती रहेगी।

    No comments