बंदगोभी के लिए कैसी जलवायु उपुक्त रहती है एवं भूमि की तैयारी कैसे करें
बंदगोभी के लिए कैसी जलवायु उपुक्त रहती है एवं भूमि की तैयारी कैसे करें
जलवायु
बन्दगोभी की अच्छी फसल के लिए ठण्डी व नम जलवाय ठीक रहती है। पाले व अधिक सरदी का इस पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता। इसकी देशी किस्में अधिक कम या ऊंचे तापक्रम को भी सहन कर सकती
भूमि
बन्द गोभी की फसल हर प्रकार की भूमि पर प्राप्त की जा सकती है। अगेती किस्म के लिए बलुई दोमट या केवल दोमट भूमि उपयुक्त रहती है, पर भूमि का चयन करने से पहले इस बात को अवश्य ध्यान में रखें कि उसमें जल की निकासी उचित रूप से हो और भूमि की उर्वरक शक्ति भी अच्छी हो।
भूमि की तैयारी
पहले क्यारियों को तीन-चार बार गहरा खोद कर मुरमुरा बना लें। उसके बाद उसमें प्रति क्यारी 4-5 टोकरी गोबर की खाद मिला दें। इसके बाद एक-दो बार और खुदाई कर भूमि को समतल कर दें। बस, क्यारी उपयोग के लिए तैयार है।
No comments