किचन गार्डन में पौधों का नर्सरी से क्यारी तक स्थानान्तरण कैसे करें
किचन गार्डन में पौधों का नर्सरी से क्यारी तक स्थानान्तरण कैसे करें
जब पौधे 20 से 30 दिन की आयु के हो जाएं तो उनका स्थानान्तरण तैयार की गई क्यारी में कर देना चाहिए। पौधों का स्थानान्तरण करते समय यह अवश्य ध्यान में रखना चाहिए कि पौधों को जमीन से निकालते समय उनकी जड़ों को किसी प्रकार की हानि न पहुंचे।
पौधों को स्थानान्तरित करने से पूर्व यदि नर्सरी की पर्याप्त सिंचाई कर दी जाए तो इससे मिट्टी कुछ नरम पड़ जाती है और पौधे बिना जड़ों को हानि पहुंचे, आसानी से निकाले जा सकते हैं। पौधों को बाहर निकाल कर तुरन्त ही तैयार की गई क्यारियों में लगा देना चाहिए।
No comments