• New Post

    किचन गार्डन में पौधों का नर्सरी से क्यारी तक स्थानान्तरण कैसे करें

     

    How to transfer plants from nursery to bed in kitchen garden

     किचन गार्डन में पौधों का नर्सरी से क्यारी तक स्थानान्तरण कैसे करें 

    जब पौधे 20 से 30 दिन की आयु के हो जाएं तो उनका स्थानान्तरण तैयार की गई क्यारी में कर देना चाहिए। पौधों का स्थानान्तरण करते समय यह अवश्य ध्यान में रखना चाहिए कि पौधों को जमीन से निकालते समय उनकी जड़ों को किसी प्रकार की हानि न पहुंचे। 

            पौधों को स्थानान्तरित करने से पूर्व यदि नर्सरी की पर्याप्त सिंचाई कर दी जाए तो इससे मिट्टी कुछ नरम पड़ जाती है और पौधे बिना जड़ों को हानि पहुंचे, आसानी से निकाले जा सकते हैं। पौधों को बाहर निकाल कर तुरन्त ही तैयार की गई क्यारियों में लगा देना चाहिए।

    No comments