हड्डियों के चूरे की खाद का उपयोग अपने किचन गार्डन में कैसे और कब करें
हड्डियों के चूरे की खाद का उपयोग अपने किचन गार्डन में कैसे और कब करें
हड्डियों का चूर्ण बाजार में प्रायः दो रूपों में मिलता है
(1) कच्ची हड्डियों का चूरा
(2) भाप द्वारा उपचरित हड्डियों का चूरा।
ऐसी खाद का प्रयोग अधिक फलों की प्राप्ति तथा जड़ों वाली सब्जियों के के लिए किया जाता है । कच्ची हड्डियों के चरे वाली खाद में 20 से 25 प्रतिशत फासफोरिक अम्ल पाया जाता है, जब कि भाप द्वारा उपचरित हड्डियों वाली खाद में इसकी मात्रा 25 से 30 प्रतिशत होती है। इस प्रकार की खाद का प्रयोग केवल उन्हीं क्यारियों में करना चाहिए जिसमें वायु-संचार तथा जल-निकास की उचित व्यवस्था होती है। अधिक चूनायुक्त मिट्टी वाली क्यारियों के लिए यह खाद अनुपयुक्त होती है। हां, अम्लीय भूमि के लिए इसका प्रयोग सरलता से किया जा सकता
No comments