• New Post

    खरपतवार क्या होते हैं, और वे उपयोगी पौधों को किस प्रकार से हानि पहुचाते है

     

    What are weeds, and how do they harm useful plants?

    खरपतवार क्या होते हैं, और वे उपयोगी पौधों को किस प्रकार से हानि पहुचाते है

    यदि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो खरपतवार व पौधों के बीच वायु, प्रकाश, जल, जड़, तने के प्रसार, स्थान तथा पोषक तत्वों आदि के लिए निरन्तर संघर्ष होता रहता है। यदि उपयोगी पौधों व खरपतवार के इस संघर्ष को न रोका जाए तो सम्पूर्ण फसल ही नष्ट हो सकती है । खरपतवार के बीज कई प्रकार के हानिप्रद रासायनिक पदार्थों का निर्माण करते हैं, जिससे फसल के बीजों की अंकुरण-क्षमता का ह्रास होता है।

    सिंचाई के समय भी खरपतवार के पौधे रास्ते में बाधाएं उत्पन्न करते हैं तथा पानी के अधिकांश भाग का उपभोग कर पौधों को पर्याप्त मात्र में जल-प्राप्त करने से वंचित रखते हैं।

    एक अनुमान के अनुसार खरपतवार द्वारा उपयोगी फसलों को 10 से 20 प्रतिशत तक की हानि होती है, लेकिन यदि खरपतवार अधिक बढ़ः जाए तो यह नुकसान 50 प्रतिशत तक भी हो सकता है।

    खरपतवार से रोकथाम-

    खरपतवार की रोकथाम कर्षणक्रिया या रासायनिक विधि द्वारा की जा सकती है- कर्षणक्रिया द्वारा-खरपतवार का जड़ सहित नाश तो नहीं होता, लेकिन इससे इनका प्रसारण अवश्य रोका जा सकता है। खरपतवार के सूक्ष्म बीज कभी-कभी फसल के बीजों पर चिपक जाते हैं । अतः जब कभी भी बीच खरीदें तो इसकी जांच अवश्य ही कर लें 

    No comments