• New Post

    अपने किचन गार्डन में कीटनाशको का प्रयोग करते समय ये सावधानियां बरतें

    Take these precautions while using pesticides in your kitchen garden

     

    अपने किचन गार्डन में कीटनाशको का प्रयोग करते समय ये सावधानियां बरतें 

    कुछ सावधानियां-कीटनाशक रसायन तेज़ असर वाले विष होते हैं। अतः उन्हें प्रयोग में लाने के पूर्व निम्नलिखित सावधानियां अवश्य बरतनी चाहिएं

    (1) रसायनों को अपने व पशुओं के खाने तथा बच्चों से दूर ही रखना चाहिए।

    (2) खुले हाथों से इनका प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए, क्योंकि कुछ रसायन त्वचा पर जलन भी उत्पन्न कर सकते हैं। इसके लिए आप हाथों पर रबड़ के दस्ताने चढ़ा लें।

    (3) दवा छिड़कते समय मुंह पर कपड़ा तथा आंखों पर चश्मा लगा लेना चाहिए, जिससे रसायन के अंश मुंह, आंख व नाक में न जा सकें।

    (4) दवा छिड़की हुई साग-सब्जियों का प्रयोग 8-10 दिनों के बाद ही करना चाहिए ताकि दवा या रसायन का प्रभाव नष्ट हो जाए।

    (5) रसायन का घोल तैयार करते समय उसे कांच या लकड़ी की छड़ से ही घोलना चाहिए। घोल के लिए प्रयुक्त किए गए बर्तन का प्रयोग अन्य कार्यों में न करें।

    (6) दवा का प्रयोग करते समय कुछ खाना-पीना नहीं चाहिए।

    (7) रसायन या दवा का प्रयोग करने से पहले उस पर लिखे हुए हुए निर्देशों को खूब ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

    No comments